भोजपुरः जिले में गुरुवार को दीवार गिरने से पिता-पुत्र दब गए. जिसमें पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-7 की है. घायल को इलाज के लिए कोइलवर पीएचसी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
भोजपुरः दीवार गिरने से पिता की मौत, पुत्र की हालत गंभीर - पिता की दर्दनाक मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीती रात हुई बारिश के कारण देवशरण चौधरी के घर की दीवार गिर गई, जिसमें पिता-पुत्र दब गए.
बारिश के कारण गिरी दीवार
मृतक की पहचान वार्ड नंबर सात निवासी 55 साल के देवशरण चौधरी के रूप में की गई है. वहीं, घायल की पहचान उनके बेटे राजेश चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि बीती रात हुई बारिश के कारण देवशरण चौधरी के घर की दीवार गिर गई. जिसमें पिता-पुत्र दब गए.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.