भोजपुर: भोजपुर में एक शख्स की शराब पीने के बादसंदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान हैप्पी पटेल के रूप की गई है. शराब से मौत की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.
संदेहास्पद स्थिति में मौत
शराब पीने और उसके बाद हुई मौत की बात परिजन बता रहे हैं लेकिन इसकी पुष्टि अबतक नही हो पाई है.घटना धनगाई थाना इलाके के दलीपुर गांव की है.मिली जानकारी के मुताबिक दलीपुर निवासी हैप्पी पटेल अपने खेत को मालगुजारी पर देने को कह शनिवार दोपहर घर से निकले थे.परिजनों के मुताबिक देर शाम वो शराब के नशे में घर पहुंचे जहां उनकी हालत खराब देख परिजनों ने उन्हें घर में सुला दिया.