बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवक की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका - bhojpur news

भोजपुर में एक शख्स की शराब पीने के बाद संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. हालांकि शराब से मौत की पुष्टि अबतक नही हो पाई है.

liquor in bhojpur
liquor in bhojpur

By

Published : Feb 7, 2021, 4:37 PM IST

भोजपुर: भोजपुर में एक शख्स की शराब पीने के बादसंदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान हैप्पी पटेल के रूप की गई है. शराब से मौत की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.

संदेहास्पद स्थिति में मौत
शराब पीने और उसके बाद हुई मौत की बात परिजन बता रहे हैं लेकिन इसकी पुष्टि अबतक नही हो पाई है.घटना धनगाई थाना इलाके के दलीपुर गांव की है.मिली जानकारी के मुताबिक दलीपुर निवासी हैप्पी पटेल अपने खेत को मालगुजारी पर देने को कह शनिवार दोपहर घर से निकले थे.परिजनों के मुताबिक देर शाम वो शराब के नशे में घर पहुंचे जहां उनकी हालत खराब देख परिजनों ने उन्हें घर में सुला दिया.

यह भी पढ़ें- मेडिकल के फर्स्‍ट इयर के छात्र-छात्राओं के लिए योगा अनिवार्य, भारतीय चिकित्सा परिषद ने जारी किए निर्देश

जांच जारी
मृतक के भाई के मुताबिक रविवार सुबह जब वो हैप्पी को जगाने पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के भाई ने हैप्पी के दो दोस्तों पर उसे शराब या खाने में जहर मिलाकर देने की आशंका जताई है. वहीं पुलिस भी इसे जहर से हुई मौत के एंगल से जोड़ जांच में जुटी है. फिलहाल मृतक के विसरे को सुरक्षित रख लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details