भोजपुर:पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि सीएम को यात्रा के दौरान योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही समाज के निचले और अंतिम स्तर के लोगों तक सभी और छोटी से छोटी योजना का लाभ मिले, इसकी भी जानकारी लेने चाहिए. जाप प्रमुख ने पिछले दिनों हुए बीएसएससी पेपर लीक कांड में शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, उप सचिव सहित तमाम अधिकारियों की जिम्मेवारी तय करते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- 'सुधाकर सिंह को सपोर्ट कर रही BJP, दोनों पिता पुत्र कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं' : पप्पू यादव
'जातीय और आर्थिक जनगणना के साथ बेरोजगारों की भी जनगणना जरूरी है. ताकि उन्हें रोजगार देकर समाज में एक बेहतर स्थान दिलाया जा सके. सीएम को अपनी समाधान यात्रा के दौरान सूबे के किसानों को मिल रही सुविधाओं, समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिल रही शिक्षा की भी जानकारी और उसका समाधान किये जाने की जरूरत है.'- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
सुधाकर सिंह पर जमकर बरसे: जाप सुप्रीमो ने शराबबंदी की भी वकालत की. शराबबंदी के मुद्दे को तूल ना देते हुए उन्होंने अन्य मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही. इन दिनों महागठबंधन में अपने बयानों से सियासी खलबली मचा रहे पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह और उनके पिता जगदानंद सिंग पर जमकर बरसे. पप्पू यादव ने दोनों पिता-पुत्र को धूर्त और दुष्ट करार देते हुए उन्हें दोहरे चरित्र वाला बताया. पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को मिलर चोर बताते हुए कैमूर में किसानों से ठगी कर 4 करोड़ रुपये घोटाला करने वाला बताया. साथ ही उन्होंने बीजेपी के मंडी सिस्टम को बर्बाद करने वाला बताते हुए पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बीजेपी के सह पर बयानबाजी करने वाला बताया.
जगदानंद सिंह के संपत्ति की हो जांच: पप्पू यादव ने पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बददिमाग कहते हुए चार करोड़ के घोटाले की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की. वहीं पप्पू यादव ने जगदानंद सिंह को लालू राज में सिंचाई मंत्री होने के दौरान कोई काम ना किये जानेवाला बताते हुए कहा कि आज भी उनकी वजह से सूबे के लोगों को बाढ़ की विभीषिका झेलने पर मजबूर होने की बात कही. पप्पू यादव ने पिता-पुत्र को सियासी बयानबाजी कर अपनी दुकान चलाने वाला बताते हुए दोनों की संपत्ति की भी जांच करने की मांग की.