भोजपुर:जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र की है. जहां बीती रात दो बहनों को गोलीमार कर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एहसान कुरैशी नाम के एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गोली मारने में अधेड़ व्यक्ति शामिल था.
यह भी पढ़ें -पटना में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की मां की गोली मारकर हत्या
गिरफ्तार आरोपी बेकसूर!
वहीं, गिरफ्तार आरोपी ने कहा कि इस मामले से उसका कोई वास्ता नहीं है. कब गोलीबारीकी घटना हुई किसे गोली मारी गई. इस बात की जानकारी नहीं है. फिलहाल, आरोपी को टाउन थाना पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
फायरिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ें -छपरा: मुखिया के नाती की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम
बता दें कि, बीती देर रात टाउन थाना क्षेत्र के राउजा मोहल्ले में पार्टी से आने के क्रम में दो बहनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. वहीं भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व के दुश्मनी में घटना को अंजाम दिया गया था.