बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: डीएम को मिली थी नल-जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत, उपविकास आयुक्त ने योजना को जल्द पूरा करने के दिए आदेश - District Magistrate complains about the problem

बड़हरा प्रखंड अर्न्तगत सेमरिया पड़रिया पंचायत के भुसहुला गांव में उपविकास आयुक्त ने नल-जल योजना के कार्यों की जांच पड़ताल की. नल-जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम रोशन कुशवाहा ने उपविकास आयुक्त को जांच के आदेश दिए थे.

नल जल योजना में गड़बड़ी
भोजपुर में नल जल योजना में गड़बड़ी

By

Published : Jan 18, 2021, 9:33 AM IST

भोजपुर(बड़हरा): बड़हरा प्रखंड अर्न्तगत सेमरिया पड़रिया पंचायत के भुसहुला गांव में उपविकास आयुक्त ने नल-जल योजना के कार्यों की जांच पड़ताल की. भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा के आदेश पर उपविकास आयुक्त हरि नरायण पासवान ने गांव में चल रहे योजना का जांच पड़ताल की.

यह भी पढ़ें: ...तो क्या आज मंत्रिमंडल विस्तार लग जाएगी मुहर!

डीएम को मिली थी गड़बड़ी की शिकायत
दरअसल, 8 जनवरी को भुसहुला गांव के रोहित सिंह ने नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत डीएम से की थी. रोहित ने इस बाबात डीएम को लिखित आवेदन भी दिया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने जांच के आदेश दिए थे. इसे लेकर ही बीते रविवार को उपविकास आयुक्त ने गांव के वार्ड नंबर 15 में नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा की.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी MLC चुनाव के लिए आज भरेंगे पर्चा

दस दिन के भीतर फिर की जाएगी योजना की समीक्षा
उपविकास आयुक्त को निरीक्षण के दौरान पता चला कि प्राथमिक विद्यालय भुसहुला में भी नल जल योजना के तहत नल नहीं लगा है. हरि नरायण पासवान को स्थानीय लक्ष्मी देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी योजना नल-जल योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला है. घर में नल जल योजना के तहत नल भी नहीं लगाया गया है. जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर उपविकास आयुक्त संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द योजना को सही तरीके लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को फटकारते हुए कहा कि दस दिनों के भीतर एक बार फिर योजना के कार्यों की समीक्षा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details