भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हथियारबंद बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार (Old Man Shot In Bhojpur) दी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. जख्मी हालत में बुजुर्ग को आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव की है. वारदात को अंजाम जमीन विवाद में दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:Katihar News: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट पत्थर.. VIDEO वायरल
जमीन विवाद में मारी गोली:घायल की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी लाल बाबू सिंह के रूप में हुई है. वह शौच करके वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. दरअसल, तिलक धारी सिंह का विवाद गांव के ही सुमन सिंह से चला आ रहा है. 41 डिसमिल जमीन के विवाद में तिलक धारी सिंह के छोटे भाई 60 वर्षीय लाल बाबू सिंह को गोली मारी दी गयी. गोली पैर के निचले हिस्से में लगी है. घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुजुर्ग के पैर में लगी एक गोली:जख्मी के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के सुमन सिंह, कुंदन सिंह और अन्य लोगों ने लाल बाबू सिंह को रास्ते में घेरकर फायरिंग करने लगे. गोलीबारी में एक गोली लालबाबू के पैर में लगी. जिस कारण वह घायल होकर वही गिर पड़ा. जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे भागते हुए वहां पहुंचे और जख्मी हालत में बुजुर्ग को गड़हनी पीएसची ले गए. जहां से उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शिकायती आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.