बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, घटना में एक साधु भी घायल - जमीन विवाद में दो को मारी गोली

बिहार के भोजपुर में देर रात एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या (Murder In Bhojpur) कर दी गई. इस घटना में एक साधु भी बुरी तरह घायल हो गए. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला...

न

By

Published : Mar 25, 2022, 11:19 AM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में देर रातजमीन विवादको लेकर बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या (Old Man Shot Dead In Bhojpur) कर दी. गोलीबारी की इस घटना में मौके पर मौजूद एक साधु भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना तियर थाना क्षेत्र (Tier Police Station) के हेतमपुर की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंःजमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, खेत में काम कर रहा किसान घायल

बताया जाता है कि हेतमपुर निवासी विजय राय और लालजी यादव का गांव के ही एक जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. उस जमीन के कुछ हिस्से में एक मठ बना था, जिसमें विजय राय और कुछ साधु रहते थे. उस मठ में रोजाना गांव के ही 60 वर्षीय रामजी यादव साधुओं के लिए खाना ले जाया करता थे और वहीं सो जाते थे. मृतक के बेटे ने बताया कि गुरुवार रात को भी उसके पिता रामजी यादव साधुओं के लिए भोजन लेकर गए और वहीं सो गए. तभी पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश मौके पर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःमधुबनी: बेटे ने की मां की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, साधु विजय राय इस गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. साधु के शरीर मे चार गोली लगी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद तियर थाने की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details