बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में बस की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम - Road Accident In Bhojpur

भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र में एक यात्री बस ने बुजुर्ग को रौंद दिया. मृतक का नाम दशरथ प्रसाद बताया जा रहा है, जो आरा-बक्सर फोरलेन के अमराई नवादा गांव के रहने वाले थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Old man dies
Old man dies

By

Published : Sep 13, 2022, 5:03 PM IST

भोजपुर: भोजपुर जिले के बिहियां थाना के अमराई नवादा गांव में एक बुजुर्ग की बस के चपेट में आने से मौतहो गई (Road Accident In Bhojpur) है. बेलगाम यात्री बस ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को पहियो के तले रौंद दिया जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. घटना आरा-बक्सर फोरलेन के अमराई नवादा गांव में हुई है. मृतक का नाम बिहिया के टोला गांव निवासी दशरथ प्रसाद बताया जा रहा है.

पढ़ें-अनियंत्रित बस की चपेट में आने से युवक की मौत

बहिया जाने के लिए निकला था बुजुर्ग: दशरथ प्रसाद बिहियां जाने के लिए बस पकड़ने पहुंचे थे, लेकिन तभी बस रोकने के दौरान उसकी की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के युवकों ने बस का पीछा करते हुए बस को बक्सर के ब्रह्मपुर के पास पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने इसे ब्रह्मपुर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं इस बीच बस का ड्राइवर मौका पाकर भागने में कामयाब रहा.

शांत कराने में जुटी पुलिस :फिलहाल अमराई नवादा के पास आरा-बिहिया मुख्य मार्ग को ग्रामीणों जाम कर मुआवजे और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की है. बिहिया थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराने के प्रयास में जुटे हैं. वहीं मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें-सड़क पार कर रहे बच्चे को बस ने मारी ठोकर, मौके पर मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details