भोजपुर: आरा-मोहनिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.
भोजपुर: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, 2 घायल - गोढना रोड
इस घटना के बारे में जगदीशपुर थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल जीतन साह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और दो घायल युवकों का इलाज चल रहा है.
आमने-सामने हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार घायलों में आरा शहर के गोढ़ना रोड निवासी अनिल चौधरी और उसका साला रौशन बाइक से जगदीशपुर जा रहे थे. जबकि, कौंरा गांव निवासी जीतन शाह आरा की ओर आ रहा था. तभी इसी बीच कौंरा मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन जीतन साह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इलाज के दौरान हुई मौत
बताया जा रहा है कि मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा निवासी 60 वर्षीय जीतन साह है. वह पेशे से एक व्यवसायी था. इस घटना पर जगदीशपुर थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल जीतन साह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और दो घायल युवकों का इलाज चल रहा है.