भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक बुजुर्ग का शव मिला (Old Man Dead Body Found in Bhojpur) है. बिहिया थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय महुआंव के पीछे बागीचे में गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकता वृद्ध का शव मिला. डेड बॉडी देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. मृतक का नाम रामवचन सिंह है जिनकी उम्र 75 वर्ष थी. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-हत्या के दोषी 85 वर्षीय बुजुर्ग को आजीवन कारावास की सजा, आरा सिविल कोर्ट का फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, रामवचन सिंह का किराना दुकान है और उसके पीछे उनका घर है. पिछले करीब तीन सालों से वे किराना की दुकान के साथ डीजल बेचते थे. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात में कोई डीजल लेने आया था. इसके बाद ही यह घटना हो गई. सुबह में ग्रामीण बागीचे की ओर गये तो शव देखा. घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण बागीचे की ओर चल पड़े.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, दारोगा रामस्वरूप राम, एएसआई भागीरथ सिंह, राजेंद्र राय सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक का एक पुत्र अजय कुमार बिहिया रामको में काम करता है. इस मामले में मृतक के भाई शिववचन सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. हालांकि, घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.