भोजपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बीमारी गांव में जमीनी विवाद के कारण 62 वर्षीय बुजुर्ग की ईट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों का कहना है कि कोरोना के संकट काल में भी लोग शांत नहीं हैं और इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
शौचालय निर्माण के विवाद में बुजुर्ग की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - शौचालय टंकी के निर्माण को लेकर विवाद
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक घर के पास शौचालय की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था. जिसको लेकर विवाद हो गया. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. जिसमें 62 साल के जनार्दन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.