बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पोषण एवं मतदाता जागरुकता रथ रवाना

प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणों में पोषण एवं मतदान से संबंधित जागरुकता को बढ़ावा दिया जाएगा. यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा.

रथ
रथ

By

Published : Sep 19, 2020, 6:54 PM IST

आरा: राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिले के कोइलवर प्रखंड में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण एवं मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.


पोषण व मतदान का महत्व

प्रचार रथ के माध्यम से ग्रामीणों में पोषण एवं मतदान से संबंधित जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए रथ को निकाला गया है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ममता ने बताया कि पोषण रथ के माध्यम से पोषण से संबंधित सभी आम जनता को जागरूक किया जा रहा है.

विभिन्न योजनाओं की दी जा रही जानकारी

उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जैसे मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, परवरिश योजना से संबंधित सभी आम जनता को लाभ दिया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए. क्योंकि पोषण के माध्यम से ही बच्चों का कुपोषण दूर किया जा सकता है.

विधानसभा चुनाव को लेकर जागरुकता

इसके साथ ही लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ये रथ को निकाला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details