भोजपुर:महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली और जिला प्रशासन भोजपुर के तत्वावधान में 'बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा. जिसको लेकर डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक टीम को विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर: मंत्री राम सूरत राय ने सुकन्या योजना पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का किया उदघाटन
लोगों को किया जाएगा जागरूक
बता दें कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा इत्यादि कुरीतियों के दुष्परिणाम एवं शिक्षा के महत्व लिंगानुपात में कमी का प्रभाव जैसे विषयों के बारे में कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. 'बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत समाज में बेटियों के महत्व और उनके जीने के अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -लखीसराय में पुलिस-पब्लिक समन्वय सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन
यह कार्यक्रम भोजपुर जिले के प्रत्येक प्रखंड में लगातार 14 दिनों तक किया जाएगा. आज जिलाधिकारी भोजपुर और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि चौधरी शुभकामना देते हुए टीम को रवाना किया गया.