बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस को बनाया मूर्ख! तबीयत खराब का बहाना बना आराम करने लगा हत्याकांड का आरोपी, पलक झपकते ही कोर्ट से फरार - Etv Bharat Bihar

Arrah News बिहार के आरा सिविल कोर्ट से हत्याकांड का आरोपी फरार हो गया. उसने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर बेंच पर लेट गया. इसके बाद पलक झपकते हीं भाग खड़ा हुआ. फरार आरोपी पर 20 गोली मरकर हत्या का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 6:43 AM IST

भोजपुरः कोर्ट में सुरक्षा-व्यवस्था के बाद भी अपराधी फरार (criminal absconded from Arrah Civil Court) हो जा रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है. ताजा मामला बिहार के आरा का है, आरा सिविल कोर्ट से कुख्यात अपराधी फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है. फरार कुख्यात अपराधी पर हत्या, लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. बतौर पुलिस अपराधी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर बेंच पर लेट गया था. इस दौरान पुलिस के पलक झपकते ही अपराधी कोर्ट परिसर से फरार हो गया.

यह बी पढ़ेंःहथकड़ी से हाथ छुड़ाकर कोर्ट से फरार हुआ कुख्यात अपराधी, देखती रह गई पुलिस

भागलपुर से पेशी के लिए लाया गया थाः फरार अपराधी की पहचान आरा निवासी आशीष पासवान के रूप में हुई है. आशीष को भागलपुर सेंट्रल जेल से आरा सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां से वह फरार हो गया. काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक फरार अपराधी का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शक के आधार पर कोर्ट परिसर से चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

फरार बंदी की तलाश जारीः कोर्ट परिसर से बंदी के फरार होते ही भागलपुर से आए पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस और नगर थाने की पुलिस फरार बंदी की तलाश में जुट गई. फरार आशीष पासवान पर लगभग आधा दर्जन संगीन अपराधिक मामले आरा के कई थानों में दर्ज हैं. इसमें सबसे प्रमुख मिथुन हत्याकांड है. आशीष पासवान ने 20 गोली मारकर मिथुन की हत्या की थी. इसके अलावे हत्या के प्रयास के तीन, पेट्रोल पंप लूट और अन्य मामले दर्ज हैं.

एक साथ 7 बंदी को लाया गया थाः दरअसल, आरा जेल से पिछले दिनों भागलपुर सेंट्रल जेल भेजे गए 7 बंदियों को पेशी के लिए भागलपुर पुलिस ने आरा कोर्ट लेकर पहुंची थी. सभी बंदियों की अलग-अलग कोर्ट में पेशी होनी थी. इसी दौरान कुख्यात अपराधी आशीष पासवान बीमार होने का बहाना करने लगा. जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे कोर्ट परिसर में ही एक बेंच पर लेटने के लिए कहा. थोड़ी देर के बाद पुलिसवालों की नजर हटते ही आशीष पासवान हथकड़ी खोलकर मौके से फरार हो गया.

बंदी के घर पर पहुंची पुलिसः बंदी के फरार होते की पुलिसकर्मियों के बीच अफरातफरी मच गई. इस दौरान मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शक के आधार पर 4 लोगों को कोर्ट परिसर से हिरासत में लिया है. इधर फरार बंदी आशीष पासवान की उसके घर नगर थाना के गांगी और अन्य ठिकानों पर पुलिस ने दबिश बढा दी है. इस दौरान पेशी के लिए ले आये एएसआई वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मौके पर हम मौजूद नही थे हवलदार के कस्टडी में था आशीष पासवान कैसे भाग गया इसकी जानकारी हमको नही है.

"बंदी ने तबियत खराब होने की बात कही थी. जिसके बाद उसे आराम करने के लिए बेंच पर लिटा दिया गया था. लेकिन इसी बीत हथकरी खोलकर मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- वीरेंद्र प्रसाद, एएसआई, भागलपुर

Last Updated : Jan 4, 2023, 6:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details