बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में गैंगवार, कुख्यात बूटन चौधरी के भतीजे की गोली मारकर हत्या - गोली मारकर हत्या

जिले के नवादा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो युवकों को बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया. एक युवक इलाज के दौरान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृत युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात बूटन चौधरी का भतीजा दीपू चौधरी बताया जा रहा है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Mar 25, 2021, 7:19 AM IST

भोजपुर: जिले में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला जिले के नवादा थाना क्षेत्र का है जहां हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों कोगोली मारकरफरार हो गये, एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें :भोजपुर: 24 साल से फरार कुख्यात अपराधी वीर बहादुर सिंह गिरफ्तार

एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
घटना नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोहल्ले में दिनदहाड़े दो युवकों को बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर जख्मी कर दिया. एक युवक इलाज के दौरान की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृत युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात बूटन चौधरी का भतीजा दीपू चौधरी बताया जा रहा है. जबकि दूसरा घायल युवक उसी का निवासी अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी बताया जा रहा है.

अस्पताल में पहुंचे परिजन

गैंगवार में घटना को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बेलाउर गांव निवासी उपेन्द्र चौधरी का पुत्र दीपू चौधरी जो कुख्यात हिस्ट्री सीटर बूटन चौधरी का रिश्ते में भतीजा लगता है, वो और उसका साथी अजय चौधरी गांव में आयोजित हरिकीर्तन समारोह के लिए फल खरीदने आरा आए थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक पर सवार दो अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने उन पर तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना आपसी गैंगवार में हुई है. जो कई साल से बेलाउर गांव के रंजीत चौधरी और बूटन चौधरी गिरोह के बीच खूनी संघर्ष का खेल चला आ रहा है.

ये भी पढ़ें : भोजपुर: वार्ड सदस्य की पोल से बांधकर पिटाई, पुलिस ने पीड़ित को ही कर लिया गिरफ्तार

पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी
मृतक कुख्यात बूटन चौधरी का भतीजा है. बताया जाता है कि बूटन चौधरी AK-47 हथियारों का शौकीन है. फिलहाल वो AK-47 हथियार बरामद होने के मामले में आरा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वहीं, वारदात की पूरी तस्वीर, घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details