बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा: अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के पद खाली - बिहार न्यूज

पार्षदों ने मेयर पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपने-अपने गुप्त मत दिए. इस पूरे मतदान कार्य में 34 पार्षदों ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग कर अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया.

पार्षद

By

Published : Jun 29, 2019, 10:25 AM IST

भोजपुर: आरा नगर निगम के पार्षदों ने मेयर और डिप्टी मेयर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित किया. दरअसल, शहर में विकास के कार्य को अवरुद्ध कर अपने मन के मुताबिक कार्य करने से सभी वार्ड पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर से नाराज चल रहे थे. इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पार्षदों ने मेयर और डिप्टी मेयर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया.

महापौर और उपमहापौर के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सभागार में पार्षदों ने पढ़कर सुनाया. उक्त प्रस्ताव पर पार्षदों का अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया. सभी वार्ड पार्षदों ने अपना-अपना पक्ष रखा और सर्वसम्मति से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को सही करार देते हुए प्रस्ताव को पारित किया गया.

आरा नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

पार्षदों से करवाया गया गुप्त मतदान
इस संबंध में नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान ने मनोनीत अध्यक्ष भूपेंद्र झा के द्वारा सभी पार्षदों से गुप्त मतदान करवाया. सभी पार्षदों ने मेयर पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपने-अपने गुप्त मत दिए. इस पूरे मतदान कार्य में 34 पार्षदों ने अपने अपने मतदान का प्रयोग कर अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया. तकनीकी गड़बड़ी के कारण तीन मत रद्द किए गए.

रूबी कुमारी महापौर बनने की रेस में सबसे आगे
इस पूरे अविश्वास प्रस्ताव कार्य में महापौर बनने की रेस में वार्ड नंबर 16 की रूबी कुमारी आगे चल रही हैं. सभी वार्ड पार्षदों ने रूबी कुमारी को अपना समर्थन दिया है और उन्हें बधाई दी. फिलहाल महापौर और उप महापौर दोनों ही पद रिक्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details