आराः60 घंटे बाद भी आरा के अगवा स्वर्ण व्यवसायीका सुराग नहीं मिला (No clue of gold merchant kidnapped from Ara) है. स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Union Energy Minister RK Singh) पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और व्यवसायी को सकुशल वापस लाने का सांत्वना दी. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें-आरा में स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण, पूरे शहर में दहशत का माहौल
दो दिन पहले हुआ था अपहरण:घटना नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित बलुआही बायपास का है. जहां स्वर्ण व्यवसायी मार्केट में किराया का तगादा करने के लिए गए थे. बताया जा रहा है कि किराया मांगने के दौरान किराये पर रह रहे एक दुकानदार से उनकी बहस हो गई थी. जिसके बाद से ही वो गायब हैं. अपहृत स्वर्ण व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर-1 निवासी स्वर्गीय सीताराम साह के 65 वर्षीय पुत्र डॉ. हरि जी गुप्ता के रूप में हुई थी. हालांकि अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. साथ ही अपहरण कांड में प्रयुक्त गाड़ी को भी बक्सर जिला से बरामद कर लिया है.