बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काेइलवर मानसिक अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया उद्धाटन, अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बिहार का पहला मेंटल हास्पिटल बनकर तैयार हाे गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार काे इसका उद्धाटन किया. झारखंड अलग हो जाने के बाद बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल नहीं था. जानिये, अस्पताल में क्या क्या सुविधाएं हैं.

काेइलवर मानसिक अस्पताल
काेइलवर मानसिक अस्पताल

By

Published : Sep 16, 2022, 4:19 PM IST

भोजपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार काे कोइलवर में बने मानसिक अस्पताल का उद्घाटन किया (Nitish Kumar Inaugurate Mental Health Clinic). इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव और जनसंसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. बताते चलें कि काेइलवर मानसिक अस्पताल बिहार का पहला मानसिक अस्पताल है. झारखंड अलग हो जाने के बाद बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल नहीं था. इसे 128 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जहां 272 बेड उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ेंः हॉस्पिटल बिल को कम करना है तो अपनाइए मेडिकल बीमा

काेइलवर मानसिक अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया उद्धाटन.

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण कियाः कई सालों से बन रहा मानसिक अस्पताल कुछ महीने पूर्व ही तैयार हो चुका था. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव कुछ दिन पूर्व ही इस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तब से चर्चा तेज हो गई थी कि जल्द ही अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा. शुक्रवार काे सड़क मार्गे से पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण किया. उसके बाद उप मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अस्पताल का उद्घाटन किया.

काेइलवर मानसिक अस्पताल.

बिहार ही नहीं, पूरे देश के मरीजों का हाेगा इलाजः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के मरीजों का इलाज किया जायेगा. इस अस्पताल की जरूरत बिहार को बहुत सालों से थी. झारखंड अलग हो जाने की वजह से बिहार में एक भी मानसिक अस्पताल (Koilwar Mental Health Clinic)नहीं था. जिस वजह से यहां के मरीजों को रांची और अन्य शहरों में जाना पड़ता था. लेकिन अब बाहर के मरीज भी बिहार में आ कर इलाज कराएंगे.

नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव से बोलाः"आप अपने विभाग पर नजर रखिएगा. कभी-कभी सुविधा देने के बाद भी अधिकारी अच्छे से काम नहीं करते हैं. इसलिए आप खुद इस अस्पताल पर नजर बनाए रखियेगा"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

मरीज ठीक होकर ही निकलेगा बाहरः उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बोला कि महागठबंधन की सरकार में तेजी से विकाश कार्य किये जा रहे हैं. लगातार बिहार विकाश की राह पर अग्रसर है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मानसिक अस्पताल (Bihar First Mental Health Clinic) को बहुत ही प्लानिंग के साथ बनवाया गया है. इस अस्पताल में इतनी सुविधा है कि एक बार मरीज जब इसमें प्रवेश करेगा तो वो ठीक होकर ही बाहर निकलेगा. यहां खाना, पीना, सैलून जैसी सभी चीजों की सुविधा बिहार सरकार के द्वारा की गई है.

कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री.

इसे भी पढ़ेंः आरा में बोले तेजस्वी यादव- 6 महीने में लाखों की संख्या में मिलेगा रोजगार

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मेंटल हॉस्पीटल: इस मेंटल हॉस्पीटल के नये भवन को कुल 374537 वर्ग फीट एरिया में बनाया गया है. जिसमें 75 केवी के सोलर पावर जेनरेशन की सुविधा दी है और अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रसोईघर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वर्षा जल संचयन, परिवारिक सलाह कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, सैलून, अग्निशमन उपकरण सहित कई तरह की सुविधाएं शामिल की गई है. पर्यावरण को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details