बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ara News: आरा में नवविवाहिता लापता, परिजनों ने जताई दहेज के लिए हत्या की आशंका - आरा में नवविवाहिता की हत्या

बिहार के आरा में नवविवाहिता के लापता (Newly Married Woman Missing in Ara) होने की खबर आई है. महिला के परिजनों ने आशंका जताई है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है, लेकिन महिला का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. महिला के ससुराल वाले घटना के बाद से फरार चल रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरा में नवविवाहिता लापता
आरा में नवविवाहिता लापता

By

Published : Feb 19, 2023, 11:03 AM IST

आरा:बिहार के आरा में परिजनों ने महिला की दहेज के लिए हत्या(Murder for Dowry in Ara) करने का आरोप लगाया है. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अन्तर्गत ईश्वरपुरा गांव की है. महिला के परिजनों का कहना है कि महज दहेज में बुलेट गाड़ी की डिमांड पूरा नहीं करने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को गायब कर दिया गया है. घटना के बाद से ससुरील वाले मौके से फरार हो गए हैं. मृतिका मूल रूप से रोहतास जिले के बिक्रमगंज बलुआही गांव निवासी बिरेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी है. जिसकी शादी 11 दिसंबर 2020 को भोजपुर जिले के कारनामेपुर ओपी अन्तर्गत ईश्वरपुरा गांव निवासी राम अवतार सिंह के पुत्र जयगोविंद सिंह उर्फ भुटेली सिंह के साथ हुई थी.

पढ़ें-Ara News: आरा में महिला की संदिग्ध मौत, शिक्षक पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप:परिजनों का कहना है किशादी के कुछ दिनों बाद तक सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. इसके बाद विवाहिता के पति, सास, ससुर, भैसूर, जेठानी देवर और नंद उससे अक्सर दहेज की डिमांड कर प्रताड़ित करते हुए मारपीट करते थे. जिसकी शिकायत विवाहिता ने अपने मायके वालों से भी कई बार की थी लेकिन गरीबी के कारण मयके वाले ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा की जा रही दहेज की डिमांड को पूरा नहीं कर सकें. उनका कहना है कि पति समेत ससुराल वालों ने लवली कुमारी की 16 फरवरी को हत्या कर दी और इसकी भनक उसके मायके वालों तक को नहीं लगने दी और सबूत मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया. वहीं जैसे ही मृतिका के मयके वालों को पता चला उन लोगों ने इसकी तत्काल सूचना कारनामेपुर ओपी पुलिस को दी.

महिला का नहीं चला कोई पता: पुलिस और मायके वालों के लाख तलाश करने पर महिला या उसके शव कुछ पता नहीं चल सका. इधर घटना के बाद महिला के पिता बिरेंद्र सिंह ने कारनामेपुर ओपी में पति जयगोविंद सिंह उर्फ भूटेली सहित 8 लोगों पर दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतिका के पिता बिरेंद्र सिंह की मानें तो शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए उसका पति और ससुराल के लोग मारपीट करते थे. शादी के बाद अक्सर उसका पति शराब पी कर आता था और नशे में जानवर की तरह बेटी को मारता था. 16 तारीख को भी पति और ससुराल वालों ने बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है.

"शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ दहेज के लिए उसका पति और ससुराल के लोग मारपीट करते थे. शादी के बाद से अक्सर उसका पति शराब पी कर आता था और नशे में जानवर की तरह बेटी को मारता था. 16 तारीख को भी पति और ससुराल वालों ने बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है."-बीरेंद्र सिंह, मृतका के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details