भोजपुर:बिहार के भोजपुर में एक शख्स को पड़ोसियों ने गोली मार दी (Neighbors Shot a Man in Bhojpur).बेटी की शादी की तैयारी कर रहे पिता को पड़ोसियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आयर थाना क्षेत्र के मोरसिया गांव की है. जख्मी व्यक्ति हरेंद्र सिंह आयर थाना क्षेत्र के मोरसिया गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह के पुत्र हैं.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC पर हंगामा: कहीं धू धूकर जली ट्रेन.. कहीं पुलिस पर बरसे पत्थर.. आश्वासन का बिहार में नहीं कोई असर
मिली जानकारी के अनुसारआयर थाना क्षेत्र के मोरसिया गांव में दरवाजे की सफाई के विवाद में अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली अधेड़ को दाहिने जांघ में लगी है जो आर-पार हो गई है. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाए. जंहा, जख्मी का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी पुत्री की 11 फरवरी को तिलक और 18 फरवरी को शादी है.
'मैं अपने दरवाजे की साफ-सफाई कर रहा था. इसी दौरान मेरे पाटीदार सुभाष कुमार, अमित कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार और देवेंद्र कुमार मुझसे दरवाजे की सफाई करने से मना कर दिए और बोले कि यह जमीन मेरी है. इस पर तुम्हारा कोई हक नहीं है. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझसे मारपीट की. इसके बाद पिस्टल निकालकर मुझपर फायरिंग कर दी.'- हरेंद्र सिंह, पीड़ित