भोजपुर(कोइलवर):नगर पंचायत कोइलवर कार्यालय के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक की गई. बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णय पर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने सभी वार्ड पार्षद को समन्वय बनाकर कोइलवर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ कार्य करने की बात कही.
भोजपुर में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक, शहर के विकास को लेकर हुई चर्चा
भोजपुर के नगर पंचायत कोइलवर कार्यालय के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जहां कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और अधिकारियों के सुझाव भी लिए गए.
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक
बैठक में मुख्य रूप से विवाह मण्डप, सम्राट भवन, नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और नगर के मुख्य सड़कों का जीर्णोद्धार करने को लेकर चर्चा की गई. अध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों का उत्पात बढ़ गया है. इनकी संख्या लगभग 5000 हजार के करीब है. इनका उत्पात इतना बढ़ गया है कि राह चलते राहगीर से उनके समानों को झपट्टा मारकर ले भागना आम बात हो गई है. लोगों को परेशानी और बढ़ जाती है जब यह घरों में प्रवेश कर घर के सदस्यों को काट कर जख्मी कर देते हैं. इसके निदान के लिए विभागीय टेंडर कर बंदरों को पकड़ा जाएगा. वहींं, जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण, कोईलवर चौक से आजाद कला मंदिर तक नाली और सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया.
कई मुद्दो को लेकर हुई चर्चा
नगर में साफ-सफाई को लेकर वार्ड पार्षद यादवेंद्र कुमार ने कहा कि नगर में चारों ओर कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिस पर महीने का 11 लाख रुपये खर्च किया जाता है. वहीं, अवशिष्ट कचरे के लिए मशीन की खरीदारी की गई. लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. वार्ड पार्षद राजकुमार ने कहा कि नगर में प्रधनमंत्री आवास योजना के लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं, शौचालय निर्माण के बाद भी 400 लाभुकों को दूसरी किश्त नहीं दी गई. बैठक में प्रमुख रूप से कार्यपालक अधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी, उप मुख्य पार्षद शबनम बानो, पार्षद प्रभात कुमार, राजगृही प्रसाद, शिव कुमार सिंह, सुनीता देवी, शिव कुमारी देवी, शुफिया प्रवीण, राज कुमार उर्फ राजू यादव, सहित सभी पार्षद मौजूद रहे.