भोजपुर:जिले की गड़हनी थाना क्षेत्र स्थित रतनार गांव में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला की पहचान 25 साल की रीता देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि उसकी शादी 6 साल पहले ही हो गई थी. लेकिन वो अपने मायके में ही रहती थी. महिला यहां पर अपना घर बनवा रही थी.
भोजपुर में गला दबाकर महिला की हत्या, गांव के ही एक युवक पर आरोप - murder of a woman in bhojpur news
भोजपुर में शादी के बाद भी मायके में रहने वाली एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गांव के ही एक युवक पर आरोप
महिला के परिजनों ने बताया कि गांव का एक भुवर नामक युवक उससे मिलने जुलने आता था. वो अक्सर उसके झोपड़ीनुमा घर में शराब पीता था और नोक-झोंक करता था. इसी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शराब पीने की वजह से लड़ाई के बाद उसका लड़ाई हो गया होगा और वो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है.