भोजपुर:जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव में भीड़ ने शक के आधार एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के ही बड़का चंदा निवासी विश्वनाथ राय का 20 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई.
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि बीते शनिवार की रात मोखलिसा गांव में मामूली विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. मृतक पप्पू के परिजनों ने आशंका जताई है कि इसी मामले में शक होने पर पप्पू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.