भोजपुर:जिले के तरारी थाना क्षेत्र के पनपुरा पुल के पास बीते 30 मार्च को तरारी थाना में पदस्थापित फायर ब्रिग्रेडकर्मी मंगल साह की हत्या कर दी थी. इस मामले में एक अपराधी बिनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि दूसरा अपराधी रवि यादव तब से आज तक फरार चल रहा था. इसी मामले में न्यायालय से रवि यादव पर कुर्की वारंट भी निर्गत है.
भोजपुर: 5000 के इनामी आरोपी ने किया आत्मसमपर्ण - accused surrendered
फायर ब्रिगेड कर्मी मंगल साह के हत्या का इनामी आरोपी रवि यादव ने आत्म समपर्ण किया.
रवि यादव ने किया आत्मसमपर्ण
रविवार को रवि यादव ने मुशहर टोली में 6 महादलित लोगों को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलीस अधीक्षक सारा गांव पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर रवि यादव को आत्म समर्पण करने पर बाध्य कर दिया. जिसके बाद रवि यादव ने तरारी थाने में आत्मसमर्पण किया.
इसके बाद तरारी थाना की पुलिस ने दूरूपुर निवासी रवि यादव को जेल भेज दिया. गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक ने रवि यादव के ऊपर 5,000 रूपये के इनाम की घोषणा की गई थी.