भोजपुर: कोरोना से जंग में सन्देश विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सकड़ी की मुखिया श्वेता सिंह भी अपना योगदान दे रही हैं. लगातार अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचा रही हैं. साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का हमेशा प्रयोग करने की सलाह दे रही हैं. इस दौरान वो लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन और सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह कर रही हैं.
भोजपुर: राजस्थान से आ रहे मजदूरों की मुखिया ने की मदद, सभी को पहुंचाया घर - आरा की मुखिया ने की मजदूरों की मदद
भोजपुर में मुखिया श्वेता सिंह ने राजस्थान से आ रहे मजदूरों की मदद की. उन्होंने सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की.
14 दिन में पहुंचे आरा
इसी क्रम में शनिवार को देर शाम कुछ प्रवासी मजदूर आरा-पटना फोरलेन से जा रहे थे, तभी मुखिया श्वेता सिंह की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने मजदूरों से बातचीत की, तो पता चला कि वे लोग राजस्थान के भीलवाड़ा से 14 दिन का सफर तय करते हुए पैदल यहां तक पहुंचे हैं. उन्हें छपरा में बनियापुर, शेरपुर और मोहम्मदपुर जाना था.
घर पहुंचाने की व्यवस्था
मुखिया श्वेता सिंह ने उन प्रवासी मजदूरों के लिए उचित भोजन की व्यवस्था की और उन्हें गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की भी व्यवस्था की. जिसके बाद गाड़ी पर बैठ कर जाते समय सभी ने खुशी-खुशी अभिवादन किया और कहा कि अभी तक के सफर में हमें इस तरह की व्यवस्था कहीं नहीं मिली. यह कहते हुए उनकी आंखें नम हो गई.