भोजपुरः बिहार के भोजपुर ( Bhojpur ) में दिनदहाडे़ बाबूबांध पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बारे में परिजनों ने आरोप लगाया है कि चुनावी रंजिश के कारण उनकी हत्या की गई है. किसी ने उन्हें फोन किया था. पंचायत करने की बात कह उन्हें बुलाया गया था. रास्ते में ही उनकी हत्या कर दी गई. सोची-समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें- सहरसा में पांच दिन बाद मिला लापता युवक का शव
बता दें कि घटना को चरपोखरी थाना क्षेत्र के भलुआना गांव के पास दोपहर तीन बजे के करीब अंजाम दिया गया है. हत्या की बात फैलते ही भलुआना गांव तथा आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई. पीरो डीएसपी राहुल सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन समेत स्थानीय थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपनी बुलेट से जा रहे थे. इसी बीच भलुआना गांव के पास एंबुलेंस से आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपरधियों ने मुखिया को पहले सिर में गोली मारी. उसके बाद धारदार हथियार से वार कर सिर को पूरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया. घटना के वक्त यह इलाका काफी सुनसान था. इसलिए कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिल सका है. हालांकि इसके बाद भागने के क्रम में अपराधियों की एंबुलेंस घटनास्थल के पास ही खाई में पलट गई. फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे. इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस किसी मनोज कुमार नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है.
बता दें कि संजय सिंह बाबूबांध पंचायत से दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीते थे. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन परिजन चुनावी रंजिश में हत्या की बात कर रहे हैं. मृतक के चाचा कमलेश सिंह ने बताया कि घर से निकलने के पहले मुखिया संजय सिंह के फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा पंचायत करने को बुलाया गया था. वे वहीं जा रहे थे. तब ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के परिजन के मुताबिक चुनावी रंजिश में ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पीरो डीएसपी राहुल सिंह के द्वारा मामले के बारे में बताया गया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. हत्या में इस्तेमाल एम्बुलेंस किसकी है पहचान कर ली गई है. फिलहाल पुलिस खुल कर कुछ भी बताने से बचती नजर आ रही है. बता दें, पांचवें चरण के तहत 24 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और 26 अक्टूबर को मतगणना में संजय दोबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे.
ये भी पढ़ें:फुलवारीशरीफ में पोखर में मिला लापता व्यक्ति का शव, शराब पीने के बहाने निकला था घर से