बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: मुखिया के स्कॉर्पियो को अज्ञात लोगों ने किया क्षतिग्रस्त, एक नामजद सहित अज्ञात पर FIR दर्ज - मुखिया अनिल प्रसाद

मुखिया की गाड़ी पर हमला की सूचना मिलने के बाद बड़हरा पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस मामले में कायमनगर पंचायत के मुखिया के ससुर अनिल प्रसाद ने वाहन पर हमला कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक नामजद समेत अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है.

bhojpur
स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त

By

Published : Jan 4, 2020, 10:43 AM IST

भोजपुर: जिले में बड़हरा थाना के मखदुमपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद कोइलवर प्रखण्ड अंतर्गत कायमनगर मुखिया के ससुर अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से उसे देखने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में कुछ लोगों ने रोककर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही गाड़ी में रखे 20 हजार रुपये भी लेकर फरार हो गए. वहीं, गाड़ी में बैठे मुखिया अनिल प्रसाद सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

वाहन को किया क्षतिग्रस्त
कायमनगर के मटियारा निवासी महेंद्र महतो के 50 वर्षीय पुत्र सुनील दत्त को तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने आरा-छपरा हाईवे पर कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोईलवर-छपरा हाईवे को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही कायमनगर मुखिया के ससुर स्कॉर्पियो वाहन से घटनास्थल की ओर रवाना हो गए. लेकिन कोल्हरामपुर के पास पहुंचते ही एक युवक ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. इसके बाद गाड़ी रुकते ही वो लड़ाई करने लगा. इसी बीच स्थानीय लोग जुट गए और स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से हमला करने लगे, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही तीन लोग घायल हो गए.

मुखिया के स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया

छानबीन में जुटी पुलिस
मुखिया की गाड़ी पर हमला की सूचना मिलने के बाद बड़हरा पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस मामले में कायमनगर पंचायत के मुखिया के ससुर अनिल प्रसाद ने वाहन पर हमला कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में एक नामजद समेत अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details