भोजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए ईटीवी भारत एक बार फिर आगे आया है. दरअसल, ईटीवी भारत की पहल पर कोइलवर प्रखण्ड के कुल्हड़िया पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र कुमार ने लॉक डाउन के दौरान लंगर चलाने का अभियान शुरू किया है. बीते रविवार से लंगर की शुरुआत की गयी है.
लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री वाहन न चलने के कारण दिल्ली, गुड़गांव, उत्तर प्रदेश और पंजाब में मजदूरी कर रहे लोग बिहार अपने गांव पैदल ही वापस लौट रहे हैं. ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में लोग अपने बच्चों और सामान के साथ पैदल हाइवे मार्ग पर चलते दिखे. जिसके बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने उनकी मदद की.
मुखिया को दी सूचना