भोजपुरःपूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की वजह से इस बार रबी फसल की कटाई में काफी दे हो चुकी है. वहीं, बेमौसम बारिश से किसान बेहाल हैं. जिले में रविवार को अहले सुबह हुई भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. वहीं, जिले के किसान अब सरकार से फसल क्षति का मुआवजा मांग रहे हैं.
भोजपुर: बेमौसम बारिश से किसान हलकान, मुखिया संघ के अध्यक्ष ने सरकार से मांगी मदद
लॉकडाउन के कारण रबी फसल किसान के खलिहान से घर तक नहीं पहुंच पाया है. वहीं, बेमौसम बारिश ने खलिहान में पड़े गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में किसान सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं.
जिले के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. रविवार को बेमौसम भारी बारिश से किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. जिले के किसान फसलों के बर्बादी के पीछे का वजह लॉकडाउन बता रहे हैं. किसानों के मुताबिक लॉकडाउन में फसलों की कटाई भी बंद हो गई. हालांकि जब तक सरकार से फसल कटाई की छूट मिली तब तक काफी देर हो चुका था. कई जगह पर फसल की कटाई शुरू ही हुई है.
आपदाओं से जूझ रहे हैं किसान
कोइलवर प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष सह कुल्हड़िया मुखिया सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. मौजूदा हालात में किसान आपदाओं से जूझ रहा है. मुखिया ने सरकार से मांग किया है कि किसानों को चिन्हित कर फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए.