बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर के 5 बॉडीगार्ड वाले मुखिया हथियार के साथ गिरफ्तार, बिना परमिशन रखते थे बाउंसर - भोजपुर क्राइम

भोजपुर के ननऊर पंचायत के निवर्तमान मुखिया को उनके तीन सिक्योरिटी गार्ड और दो बाउंसरों के साथ गिरफ्तार किया गया है. जानें पूरा मामला..

भोजपुर में मुखिया के साथ 6 लोग गिरफ्तार
भोजपुर में मुखिया के साथ 6 लोग गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2021, 1:04 PM IST

भोजपुरः जिले के सहार प्रखंड के ननऊर पंचायत के निवर्तमान मुखिया बम भोला प्रसाद (Bam Bhola Prasad) को उनके 5 सुरक्षागार्ड और बाउंसर के साथ फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार (Six Arrested In Bhojpur) किया गया है. गिरफ्तार लोगों में मुखिया के तीन सुरक्षा गार्ड और दो बाउंसर शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- MP के फर्जी लेटर पैड से मंत्री जनक राम के PA ने बनाया था संसद का पास.. ऐसे हुई कार्रवाई

पुलिस ने तीनों निजी सुरक्षागार्ड के पास से दो पिस्तौल और एक रिवॉल्वर सहित 35 गोली बरामद किया है. बरामद हथियारों का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का है. पुलिस को इन हथियारों के लाइसेंस फर्जी होने की आशंका है. पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह खुद पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के नगला भदौरिया गांव निवासी श्रीवीर सिंह का पुत्र सचिन कुमार, आगरा जनपद के पिथौरा गांव निवासी शिशुपाल सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के मुरैना निवासी अवधेश सिंह शामिल हैं. वहीं, जिन दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया गया है वे बख्तियारपुर का अभिषेक कुमार और भोजपुर जिले के शाहपुर निवासी रोशन सिंह हैं.

इसे भी पढ़ें- वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?

बता दें कि बम भोला इस बार भी चुनाव लड़ने की तैयारी में था. इसी कड़ी में नाड़ी गांव में जनसंपर्क के दौरान उसने खुद पर गोली चलने की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया. जिले के एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ राहुल सिंह ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इसी कड़ी में मुखिया सहित उनके सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखिया बम भोला प्रसाद को अनधिकृत हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड रखने, दहशत फैलाने व आचार संहिता उल्लंघन मामले को को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें-जहां लूटना होता था वहीं किराए का कमरा लेकर बनाते थे वारदात की योजना.. आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

दूसरे पक्ष के दो नामजद और एक अज्ञात ग्रामीण पर एफआईआर की गई है. एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में बम भोला प्रसाद ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व पुलिस ने सुरक्षा से मांग की थी.जब सुरक्षा नहीं मिला तब मैने निजी खर्च पर गार्ड रखा था. और फायरिंग की सूचना पुलिस को मैंने ही दी थी और मुझे ही गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details