भोजपुर: ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह ने गांवों में रौशनी बिखेरने के लिए ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम शहर के रमना मैदान में आयोजित किया गया. ग्राम उजाला योजना का शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह अपने संसदीय क्षेत्र आरा में शुभारम्भ किया.
10 रुपये में मिलेगा एलईडी बल्ब
इस योजना के पहले चरण में भोजपुर के करीब 25 लाख उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब दिये जायेंगे. केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. भारत सरकार की ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत सभी गांवों में कैंप लगाये जायेंगे. ग्राम उजाला योजना के लिए नियुक्त कर्मी हर गांव में बिजली उपभोक्ताओं के घर जाएंगे और पुराने पांच बल्ब लेकर 10-10 रुपये में नये एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएंगे. उसके बाद इ-वेस्ट प्रक्रिया के तहत ग्रामीणों से इकट्ठा किये गए पुराने बल्ब को डिस्पोज किया जायेगा.