बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में ग्राम उजाला योजना की शुरुआत, 10 रुपये में मिलेगा एलईडी बल्ब - ग्राम उजाला योजनाच की शुरूआत

भोजपुर में बीजेपी सांसद आरके सिंह ने ग्राम उजाला योजना का शुभारंभ किया. सांसद ने बताया कि योजना के तहत 10-10 रुपये में ग्रामीणों को पांच-पांच बल्ब दिए जाएंगे.

ग्राम उजाला योजना की शुरूआत
ग्राम उजाला योजना की शुरूआत

By

Published : Mar 19, 2021, 7:11 PM IST

भोजपुर: ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह ने गांवों में रौशनी बिखेरने के लिए ग्राम उजाला योजना का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम शहर के रमना मैदान में आयोजित किया गया. ग्राम उजाला योजना का शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह अपने संसदीय क्षेत्र आरा में शुभारम्भ किया.

10 रुपये में मिलेगा एलईडी बल्ब
इस योजना के पहले चरण में भोजपुर के करीब 25 लाख उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब दिये जायेंगे. केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. भारत सरकार की ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत सभी गांवों में कैंप लगाये जायेंगे. ग्राम उजाला योजना के लिए नियुक्त कर्मी हर गांव में बिजली उपभोक्ताओं के घर जाएंगे और पुराने पांच बल्ब लेकर 10-10 रुपये में नये एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएंगे. उसके बाद इ-वेस्ट प्रक्रिया के तहत ग्रामीणों से इकट्ठा किये गए पुराने बल्ब को डिस्पोज किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में 36 घंटे में 4 लोगों को लगी गोली, पुलिस कर रही है जांच

ग्राम उजाला योजना के अंतर्गत भारत संयुक्त राष्ट्र से कार्बन क्रेडिट को कैपिटलाइज करेगा. इससे उपभोक्ताओं पर भार भी नहीं पड़ेगा और सस्ते दर पर उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब मिलेंगे. साथ ही नौ वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 70 रुपये और 12 वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 80 रुपये है. ऐसे में 10 रुपये में बिजली उपभोक्ताओं को बल्ब देने के बाद करीब 60 और 70 रुपये प्रति बल्ब की लागत की भरपाई केंद्र सरकार करेगी.

इस कार्यक्रम में बड़हरा भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह,भोजपुर जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा,भोजपुर पुलिस अधीक्षक हर किशोर रॉय समते तमाम अधिकारि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details