बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंदरों के आतंक से परेशान नगरवासी, घर से लेकर बाहर तक डरे-सहमे रहते हैं लोग - भोजपुर में बंदर

बंदरों के आंतक से नगर के लोग काफी परेशान है. साथ ही उन्हें नुकसान भी बहुत उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में घुसकर बंदर घरेलू सामान को नष्ट कर देते है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

monkeys
monkeys

By

Published : Dec 7, 2019, 6:33 PM IST

भोजपुर:जिले के कोइलवर में लोग बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं. बंदरों की भरमार होने से नगरवासी डरे सहमे रहते हैं. यहां के कई मोहल्लों में बंदरों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है. वहीं, स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी बंदरों से डरे-सहमे रहते हैं.

कपड़े फाड़ देते है बंदर
बंदरों के आतंक से लोग परेशान तो हैं ही, साथ ही उन्हें नुकसान भी बहुत उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में घुसकर बंदर घरेलू सामान को नष्ट कर देते हैं और छत पर सूखने वाले कपड़े को फाड़ देते हैं. यहां तक कि कभी-कभी घर में रखे मोबाइल भी उठाकर ले जाते हैं, जिसके कारण लोगो को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कभी-कभी बंदरों के झुंड की चपेट में आने से लोग बुरी तरह घायल भी हो जाते हैं.

बंदर के आंतक से लोग परेशान

लोगों का जीना दुभर
बंदरों के द्वारा बच्चे और बड़ों को काट लेने के मामले भी कई बार सामने आ चुके हैं. बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन से लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों तक से कई बार लोगों द्वारा गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया गया. वहीं, लोगों की मांग है कि नगर पंचायत द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए जल्द अभियान चलाना चाहिए ,नहीं तो लोगों का जीना दुभर हो जाएगा.

बंदर से परेशान है लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details