बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही थी पीड़िता - ETV Hindi NEWS

भोजपुर जिले के कोइलवर में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का (Molestation With Teenager In Bhojpur) मामला सामने आया है. आरा-पटना फोरलेन पर सकड्डी पेट्रोल पंप के पास किशोरी बेहोशी की हालत में मिली. बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही किशोरी को दो युवकों ने बाइक पर बैठा लिया और फिर सामूहिक दुष्कर्म कर कोइलवर के पास छोड़कर फरार हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Raw
Raw

By

Published : Apr 1, 2022, 11:14 AM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर (Crime In Bhojpur) में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्मकरने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया. कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना (Ara Patna Four Lane Road) फोरलेन पर सकड्डी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवक किशोरी को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. वहीं, स्थानीय चाय दुकानदार और अन्य लोगों की मदद से उसे उठाकर दुकान पर लाया गया. जिसके बाद कोइलवर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को कोइलवर पीएचसी में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-बेतिया में मूक बधिर युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद, परिजनों ने जतायी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

कोइलवर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म:बता दें किजख्मी किशोरी का इलाज कर रही एएनएम ने बताया कि, किशोरी के साथ जबरदस्ती की गई थी. जिससे उसके इंटरनल पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी. चेहरे और होठ पर जख्म के निशान भी मिले. किशोरी काफी डरी सहमी थी. जिसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद कोइलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और गीधा ओपी इंचार्ज महिला पुलिस अधिकारी अभिरक्षा में सदर अस्पताल आरा भेजा गया. जानकारी के अनुसार पीड़िता चरपोखरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.


बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही थी किशोरी: वहीं, किशोरी ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड के बुलाने पर गुरुवार को चरपोखरी से चांदी जा रही थी. इस बीच चरपोखरी से आरा होते हुए सकड्डी पहुंची थी इसी दौरान सकड्डी के पास बाइक सवार दो अनजान युवकों ने उसे अकेला देखकर झांसे में ले लिया और उसे बॉयफ्रेंड के पास पहुंचाने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया. जिसके बाद किसी टूटे हुए घर में ले जाकर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बेहोशी की हालत में उसे एक युवक बाइक पर बैठाकर सकड्डी के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया. पीड़िता के अनुसार वो दो महीने से चांदी के युवक से फोन से बात कर रही थी. जो मोबाइल नंबर उसकी बहन ने उसे दिया था. पीड़ित ने पुलिस को एक मोबाइल नंबर भी दिया है जिससे वो बात करती थी.

ये भी पढ़ें-लव.. सेक्स और शादी के बाद दिया धोखा.. युवक पर नाबालिग से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details