भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर (Crime In Bhojpur) में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्मकरने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया. कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना (Ara Patna Four Lane Road) फोरलेन पर सकड्डी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवक किशोरी को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. वहीं, स्थानीय चाय दुकानदार और अन्य लोगों की मदद से उसे उठाकर दुकान पर लाया गया. जिसके बाद कोइलवर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को कोइलवर पीएचसी में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें-बेतिया में मूक बधिर युवती का अर्द्धनग्न शव बरामद, परिजनों ने जतायी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
कोइलवर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म:बता दें किजख्मी किशोरी का इलाज कर रही एएनएम ने बताया कि, किशोरी के साथ जबरदस्ती की गई थी. जिससे उसके इंटरनल पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी. चेहरे और होठ पर जख्म के निशान भी मिले. किशोरी काफी डरी सहमी थी. जिसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद कोइलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और गीधा ओपी इंचार्ज महिला पुलिस अधिकारी अभिरक्षा में सदर अस्पताल आरा भेजा गया. जानकारी के अनुसार पीड़िता चरपोखरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.