आराः बिहार के भोजपुर में दो मनचलों ने एक स्कूल वैन में घुसकर छात्राओं के साथ छेड़खानी(molestation With girl students in bhojpur) की. वहीं वैन में सवार छात्राओं ने जब शोर मचाया तो दोनों बदमाश वैन से उतरकर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया और इनकी जमकर पिटाई की. बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र (sahar police station) की है.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में ट्रैफिक जवान ने महिला से छेड़खानी का किया विराेध, मनचले ने घोंपा चाकू
वैन में घुसकर छात्राओं के साथ छेड़खानीः स्थानीय लोगों ने बताया कि दो उचक्के नशे की हालत में एक स्कूल वैन में घुसकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने लगे. वैन एक निजी विद्यालय के छात्र -छात्राओं को लेकर जा रही थी उसी दौरान मनचले गाड़ी को रुकवा कर जबरदस्ती उस पर बैठने की कोशिश करने लगे. ड्राइवर के द्वारा विरोध किया गया लेकिन नशे में चूर बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और गाड़ी में सवार कुछ छत्राओं के साथ गंदी हरकत करने लगे.