भोजपुर:चरपोखरी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास को लेकर मामला दर्ज किया गया है. लेकिन पहले जब पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा तो पुलिस का रवैया ढीला ढाला था. बाद में मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.
पीड़िता ने बताया...
मैं गुड़ खरीदने के लिए चौधरी की दुकान में गई थी. तब ही उदय चौधरी मेरा हाथ पकड़कर दुकान के अंदर ले गया. इसके साथ ही वह मेरे साथ गलत करने लगा. मैं चीखने चिल्लाने लगी तो वह दुकान छोड़कर भाग गया. यह पहली बार नहीं हुआ. उदय चौधरी मेरे साथ तीन बार पहले भी छेड़खानी कर चुका है.
पीड़िता के पिता का बयान..
बच्ची 26 दिसंबर को लगभग 6:30 बजे उदय चौधरी के दुकान में सामान लेने गई थी. इसी क्रम में दुकानदार के द्वारा उसके साथ गलत नियत से छेड़खानी की गई और दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया गया. हो-हल्ला करने पर लड़की भाग निकली और इसी क्रम में मेरे पिताजी (पीड़ित के दादा) हल्ला सुनकर चले आए. जिसके बाद कुछ नामजद लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शरू कर दी.
एसपी से न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार चरपोखरी थाने में शिकायत करने के लिए गए थे. लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. और नाही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि इस मामले में जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज किया गया. लड़की के परिजन और कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा एसपी से करवाई करने की गुहार लगाई गई है. लेकिन आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.