बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC रणविजय सिंह ने आरा सदर अस्पताल को दिया 2 एंबुलेंस, लोगों ने बताया चुनावी हथकंडा

एमएलसी रणविजय सिंह ने आरा सदर अस्पताल को 2 एंबुलेंस गिफ्ट किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये चुनाव को लेकर नहीं किया जा रहा है.

MLC Rannvijay Singh gave 2 ambulances to Ara Sadar Hospital
MLC Rannvijay Singh gave 2 ambulances to Ara Sadar Hospital

By

Published : Sep 23, 2020, 10:58 PM IST

भोजपुर:जिले के सदर अस्पताल को एमएलसी रणविजय सिंह की ओर से 2 एंबुलेंस दिया गया. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के समय में एंबुलेंस देने के कारण लोग इसे चुनावी हथकंडा बता रहे थे. जिसे रणविजय सिंह ने खारिज किया.

सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को एंबुलेंस की चाबी सौंपने के बाद एमएलसी ने कहा कि ये चुनाव के लिए नहीं किया जा रहा है. इसका चुनाव से कोई मतलब नहीं है. पिछले कई महीनों से मैं अस्पताल को एंबुलेंस देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अब जाकर सफल हो पाया हूं.

एमएलसी रणविजय सिंह ने सिविल सर्जन को सौंपी चाबी

हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
सिविल सर्जन को एंबुलेंस सौंपने के बाद गाड़ी की विधिवत पूजा की गई. वहीं, एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर जिले के कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहे.

देखें रिपोर्ट

बड़हरा विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव
बता दें कि रणविजय सिंह 4 एमएलसी के साथ आरजेडी छोड़ जेडीयू के दमन थामे थे. उस समय वो काफी चर्चा में आए थे. एमएलसी रणविजय सिंह भोजपुर के बड़हरा विधानसभा निवासी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस बार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट पर बड़हरा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते है.

एंबुलेंस का किया गया विधिवत उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details