भोजपुर:जिले में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. इसी कड़ी में विधायक ने सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो उन्हें स्वास्थ्यकेंद्र पर कई कमियों के बारे में पता चला.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
विधायक ने निरीक्षणके दौरान पाया कि स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी यहां रोज नहीं आते हैं. सहार में कितने कोरोना संक्रमित मरीज हैं, ये भी यहां के डॉक्टर को पता नहीं है. वहीं, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पीएचसी में सिर्फ तीन ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. उसे भी ऑक्सीजन लाने के लिए आरा भेजा गया है लेकिन अभी तक एक सप्ताह बीत के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर वापस नहीं आया है.
एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया पीएचसी का रवैया
इसके अलावा विधायक ने पाया कि पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं को रहने के लिए अस्पताल में कोई रूम नहीं हैं. वहीं, एम्बुलेंस ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी को सैनिटाइज नहीं किया जाता है, उसी गाड़ी पर दूसरे मरीज को ले जाने के लिए हमें जबरन कहा जाता है. ऐसी स्थिति में दूसरे मरीज को संक्रमित होने का खतरा रहता है.
सहार पीएचसी में अनियमितता
निरीक्षण के बाद माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सहार पीएचसी में बहुत अनियमितता है. आज पूरे बिहार के सभी अस्पतालों में समुचित रूप से ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड और सभी का जांच हो रहा है. लेकिन सरकार ने हम सभी को राम भरोसे छोड़ दिया है. इसके खिलाफ हमें अपनी एकता बनाकर संघर्ष करना होगा. वहीं, अस्पताल के कर्मियों को विधायक ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.