बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: MLA सुदामा प्रसाद ने पीसीसी सड़क का किया लोकार्पण - भोजपुर बीएसएस कालेज

भोजपुर में विधायक सुदामा प्रसाद ने पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरत मंद लोगों का विकास करना मेरा लक्ष्य है.

bhojpur
पीसीसी सड़क का लोर्कापण

By

Published : Aug 31, 2020, 5:00 PM IST

भोजपुर:पीरो प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएस कालेज बयरी में 10 लाख 40 हजार रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है. जिसका लोकार्पण विधायक सुदामा प्रसाद ने किया. वहीं वार्ड नंबर 17 में वहाब खान के घर से रविदास मुहल्ला तक पीसीसी निर्माण का लोकार्पण विधायक ने अलग-अलग सभाओं में किया.

सड़क के निर्माण का कार्य
उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि समाज के वंचित और जरूरत मंद लोगों का विकास करना मेरा लक्ष्य है. शिक्षा का विकास किये बिना हमलोग आगे नहीं बढ़ सकते हैं. मैंने वादा के अनुसार पीसीसी सड़क के निर्माण का कार्य किया. इसे छात्र-शिक्षक को समर्पित किया और आगे भी यह जारी रहेगा.

माला और अंगवस्त्र से सम्मानित
बीएसएस बचरी कालेज में पहुंचे विधायक को बचरी कालेज के प्रचार्य सह सचिव बिरेन्द्र सिंह और प्रो. स्वाति सिंह ने माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया. विधायक ने ब्रह्मर्षि सहजानंद सरस्वती को याद करते हुए कहा कि किसान-मजदूरों की भूमि आंदोलन ही आज की जरूरत है. जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की डबल इंजन की सरकार ने मिलकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है. आने वाले 2020 बिहार विधानसभा चुनावों में जनता सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.

कई लोग रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रो. राधेश्याम पासवान और संचालन वीरेन्द्र सिंह ने की. कॉलेज की नींव रामचंद्र निष्ठर ने रखी. इस दौरान पीरो के पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह, बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष मनीर आलम, कामता प्रसाद सिंह, कृष्ण गुप्ता, रबनावज खान, खैराती खान, उमाशंकर गुप्ता प्रो. नथुनी पाण्डेय, अंकित कुमार, सोनो कुमार, नरेश राम आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details