बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में लापता युवक का शव मिलने पर भड़के लोग, आगजनी कर किया सड़क जाम - जीरोमाइल के समीप आगजनी

बिहार के आरा में कई दिनों से लापता युवक का शव (Missing Youths Body Found in Arrah) मिलने पर लोग भड़क गये. इस दौरान लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

हत्या के विरोध में सड़क जाम
हत्या के विरोध में सड़क जाम

By

Published : Dec 23, 2021, 8:38 PM IST

भोजपुरःबिहार के आरा में कई दिनों से लापता युवक का शव मिला. गुरुवार को शव मिलने के स्थानीय लोग भड़क गये और जीरोमाइल के समीप आगजनी कर घंटों सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान करीबन डेढ़ घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. परिजन मामले में थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान वे थानाध्यक्ष पर कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. स्थानीय उदवंतनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें- गया कोर्ट के बाहर फायरिंग, गवाही देने आए बाबू धोबी की गोली मारकर हत्या

जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटा कल्याणपुर गांव निवासी रंगलाल सिंह का 38 वर्षीय पुत्र उमाशंकर राय उर्फ राहुल राय है.

लापता युवक की हत्या

मृतक के भाई केदारनाथ ने बताया कि राहुल को पटना के नशा मुक्ति केंद्र से पिछले शुक्रवार को वापस घर लाया गया था. इसके बाद रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह बाइक से घर से निकला था. देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. परिजनों ने अगले दिन गुमशुदगी का लिखित आवेदन स्थानीय थाना में दिया था.

ये भी पढ़ें- रसगुल्ला नहीं मिला तो 1.32 लाख वोल्ट के टावर पर चढ़ा युवक


इसी बीज गुरुवार को आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी गांव स्थित अर्धनिर्मित कमरे से लापता युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी. जबकि दूसरी ओर मृतक के भाई केदारनाथ ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details