भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र (Jagdishpur Police Station Area) में 7 दिन से लापता युवक का सिर कटा शव सोमवार की देर रात बरामद (Missing Youth Body Recovered) हुआ था. सिर कटा शव मिलने की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गयी. जानकारी होने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने कपड़े से शव की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर युवक की प्रेमिका, उसके पिता व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो हत्या किये जाने का संकेत मिला. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
ये भी पढ़ें- धारदार हथियार से काटकर युवक की हत्या, फिर शव को नदी किनारे फेंका
जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर के जगा के पीपल निवासी शिवधारी गोड़ का पुत्र राजेश कुमार रोहतास के सासाराम स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था. 12 अक्तूबर की सुबह वह घर से दशहरा पर्व मनाने निकला था. 13 अक्टूबर को घर से पूजा पंडाल घूमने निकला और 11 बजे तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों की चिंता बढ़ गई. इसके बाद स्वजनों के स्तर से भी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बेटे का सुराग नहीं मिलने पर पिता शिवधारी गोड़ ने जगदीशपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी.
वहीं, 7 दिन बाद लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के लिए गर्दन काटकर शव को झाड़ी में छिपा दिये. जो कि सोमवार की देर रात युवक का शव झाड़ से बरामद किया गया, जबकि सिर गायब है. शुरुआती जांच में पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने प्रेमिका, उसके पिता व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में 50 लाख के लिए अपहृत युवक को जिंदा जलाया, शव को नदी में फेंका