आराःबिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के रामपुर-पंडुरा गांव स्थित कुम्हरी नदी से दो दिनों से लापता एक शख्स का शव बरामद (Missing Youth Dead Body Found In Bhojpur) किया गया है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय क्यामुद्दीन जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी अकबर अली के पुत्र के रूप में की गई है. वे गुजरात के सूरत में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे.
ये भी पढ़ें-बिहार आया था नेपाली युवक, अररिया के जोगबनी में कर दी गई हत्या, दोनों देश की पुलिस छानबीन में जुटी
सूरत से लौटा था गांवः परिजनों ने बताया कि 25 दिन पूर्व वे सूरत से वापस गांव लौटे थे. हत्या कर शव को नदी में फेंक जाने का परिजनों ने लगाया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
"शुरुआती जांच में शरीर पर बाहरी जख्म नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के बारे में सही वजह पता चल सकेगा."अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष
जमीन का पैसा देने गया था ससुरालःइधर, मृतक के भतीजे महफूज आलम ने बताया कि मो क्यामुद्दीन ने संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा गांव स्थित अपने ससुराल में जमीन खरीदा लिया था. बकाया पैसा देने के लिए वे 28 दिसंबर को अपने ससुराल पंडुरा-रामपुर गए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को रामपुर गांव निवासी विनोद चौधरी के यहां बर्थडे पार्टी में भी गए थे. शाम सात बजे परिचीत ने उनको फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद विनोद के घर जाकर पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं बताया था.
दो लोगों पर हत्या का आरोपः इसके बाद स्वजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच रविवार की देर शाम संदेश थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित कुम्हरी नदी से एक शव बरामद किया गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार वहां पहुंच गए. मृतक के भतीजे महफूज आलम ने रामपुर गांव निवासी दो लोगों पर हत्या (Murder In Bhojpur) कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.