बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur News: पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को मारी गोली - criminals shot young man

भोजपुर में पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
भोजपुर में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 17, 2021, 10:47 AM IST

भोजपुर: जिले के हसन बाजार ओपी थाना ( Hasan Bazar OP Police Station ) क्षेत्र में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब केस सुलह करने को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. घायल युवक गांव के ही मोहर साह का पुत्र दुर्गा साह है.

ये भी पढ़ें:बालू खनन का विरोध करने पर दबंगों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व में जख्मी युवक के पिता को बादमशों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था. उस मामले में हुए केस को वापस लेने के लिए युवक के परिवार को लगातार धमकी दी जा रही थी. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से तीन की संख्या में आये बदमाशों ने युवक के परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे.

इसी दौरान युवक बीच बचाव करने पहुंचा. बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक को पेट और छाती के बीच गोली लगी है.

घालय युवक के दादा ने बताया कि पूर्व के केस को लेकर विवाद चल रहा था. आज सुबह तीन-चार की संख्या में आए बदमाशों ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. तभी मेरा पोता बचाने के लिए आया. इसी दौरान बदमाशों ने युवक को गोली मार दी.

घटना की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद सदर अस्पताल में पहुंच कर घायल युवक से पूछताछ की. जिसके बाद डीएसपी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:आरा में सरेशाम 2 ज्वेलरी दुकानों से 10 लाख की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details