भोजपुर:बिहार के आरा में आज देर शाम हथियार बंद अपराधियों ने एक 18 वर्षीय युवक की सरेआम गोली मारकर हत्याकर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन पेट्रोल पंप के समीप की है. बाइक सवार तीन हथियार बंद अपराधियों ने पुराने विवाद में घटना को अंजाम दिया है.
मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव निवासी आकाश कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:मां के आशिक को बेटों ने उतारा मौत के घाट, आधी रात में ही निकल पड़ा था इश्क लड़ाने