भोजपुर:बिहार के आरा में अज्ञात हथियारबंद बदमाश ने घर में सो रहे एक बुजुर्ग को गोली मारकर जख्मी कर दिया (Miscreants Shot Old Man In Bhojpur). घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल गांव की है. बुजुर्ग को गोली लगने की बात जैसे से उनके परिवार और स्थानीय लोगों को लगी उनके बीच खलबली मच गई. आनन-फानन में परिजनों ने बुजुर्ग को तत्काल इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में बुजुर्ग को मारी गोली, परिजन बोले- अपनो ने दिया घाव
बदमाशों ने बुजुर्ग को मारी गोली:आरा सदर अस्पताल में जख्मी बुजुर्ग का इलाज चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है. घायल चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी 60 वर्षीय योगेंद्र ठाकुर हैं. जो पेशे से किसान हैं और गांव में ही नाई का काम करते हैं. हालांकि गोली किसने और क्यों मारी है, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
सदर अस्पताल में इलाज जारी: घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोयल गांव निवासी 60 वर्षीय योगेन्द्र ठाकुर देर शाम खाना खाने के बाद अपने दलान में सोए हुए थे. तभी इसी बीच नकाबपोश एक अज्ञात व्यक्ति दलान में घुस आया और उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी. गोली सीने को छोदते हुए बाहर निकल गई.
बुजुर्ग का नहीं है किसी से कोई दुश्मनी: घायल योगेन्द्र ठाकुर की मानें तो उनका किसी से कोई विवाद नहीं है. उन पर गोली किसने और क्यों चलाई है, उन्हें भी इसका पता नहीं है. जबकि जख्मी की बहु गीता ने बताया कि गोली चलने की आवाज जैसे ही हम लोगों को लगी, हम लोग दौड़ कर देखे तो ये खून से लथपथ होकर गिरे हुए थे. जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए हम लोगों के द्वारा चरपोखरी अस्पताल लाया गया. जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
इलाके में दहशत का माहौल: इधर घायल बुजुर्ग का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ तेज नारायण राज की मानें तो 'एक्स-रे रिपोर्ट में गोली लगने की बात फिलहाल सामने नहीं आई है. पेटेंट को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. मरीज की हालत खतरे से बाहर है. बहरहाल घर में सोए बुजुर्ग को गोली मारकर जख्मी करने की खबर के बाद जहां पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिजन और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल भी कायम है.