बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बदमाशों ने गोली मारकर युवक को किया जख्मी, जांच में जुटी पुलिस - नवादा थाना क्षेत्र रहने वाला है युवक

भोजपुर जिले में आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही हैं. इसी क्रम में नवादा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिससे वह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
बदमाशों ने गोली मारकर युवक को किया जख्मी.

By

Published : Sep 6, 2020, 5:19 AM IST

भोजपुर:जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. आरा के पकड़ी के रहने वाले एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. युवक का नाम भुअर बताया जा रहा है, जो नवादा थाना इलाके के मौलाबाग का रहने वाला है.

रंगदारी नहीं देने पर मारी गोली
जानकारी के अनुसार जख्मी का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर कुछ लोगों ने उसके शहर के पीर बाबा रोड स्थित कमरे में घुसकर पहले उसकी जमकर पिटाई की. उसके बाद हाथ मे गोली मार दी. हालांकि जख्मी युवक के शरीर में कहीं भी गोली नहीं मिली है.

जांच में जुटी पुलिस
इधर जख्मी युवक भुअर का ईलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया है, जहां जख्मी युवक का ईलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस जख्मी युवक के बयान के आधार पर घटना की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details