भोजपुरः जिले में हर्ष फायरिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां हर्ष फायरिंग में एक बच्ची को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला भोजपुर के कोइलवर थाना क्षेत्र का है. बच्ची को इलाज के लिए पटना के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
बारात के दौरान हर्ष फायरिंग
घायल बच्ची की पहचान हरिपुर निवासी 9 साल की सृष्टि के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के पड़ोस के घर में एक बारात आई थी. इसी दौरान समय दरवाजा लगने के समय हर्ष फायरिंग की गई. जिसकी गोली पास के छत पर खड़ी सृष्टि को लग गई. गोली लगते ही बच्ची गिर गई और वहां अफरा-तफरी मच गई.