बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः हर्ष फायरिंग में बच्ची को लगी गोली, हालत गंभीर - बच्ची का आंख डैमेज

घायल बच्ची को इलाज के लिये आरा के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. वहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Jan 20, 2020, 10:13 AM IST

भोजपुरः जिले में हर्ष फायरिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है. जहां हर्ष फायरिंग में एक बच्ची को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला भोजपुर के कोइलवर थाना क्षेत्र का है. बच्ची को इलाज के लिए पटना के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.

बारात के दौरान हर्ष फायरिंग
घायल बच्ची की पहचान हरिपुर निवासी 9 साल की सृष्टि के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के पड़ोस के घर में एक बारात आई थी. इसी दौरान समय दरवाजा लगने के समय हर्ष फायरिंग की गई. जिसकी गोली पास के छत पर खड़ी सृष्टि को लग गई. गोली लगते ही बच्ची गिर गई और वहां अफरा-तफरी मच गई.

हर्ष फायरिंग में एक बच्ची को लगी गोली

बच्ची की आंख डैमेज
आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिये आरा के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. वहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि गोली नाक के पास लगी है. जिससे बच्ची की आंख डैमेज हो गई है.

इलाज के दौरान घायल बच्ची

मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना के बाद शादी समारोह फीका पड़ गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनों के तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details