भोजपुर: जिले के पीरो थाना अन्तर्गत एक गांव में आधा दर्जन लोगों ने एक नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने पीरों थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं पुलिस, पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कर घटना की छानबीन में जुट गई है.
भोजपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - सामूहिक दुष्कर्म
पीरो थाना अन्तर्गत एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता के पिता में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दुष्कर्म की घटना को अंजाम उस व्यक्त दिया गया जब बच्ची सुबह अपनी सहेली के साथ पीड़िया विसर्जन करने के लिए नदी किनारे गई हुई थी. तभी आरोपी अजीत चौधरी, बिट्टू कुमार, राहुल चौधरी, अंजू चौधरी, दीपक चौधरी, भानु चौधरी ने मिल कर नाबालिग के साथ जबरन बारी-बारी से दुष्कर्म किया. जानकारी के अनुसार, पीरो थाना इलाके के एक गांव में पीड़िया पर्व का विसर्जन करने के लिए नाबालिग अपनी सहेली के साथ घर से सुबह 4 बजे नदी किनारे गई हुई थी. इसी बीच गांव के ही छह लोगों ने बच्ची को जबरन उठा कर एक सुनसान जगह ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस बीच बच्ची चीखती चिल्लाती रही लेकिन बदमाशों ने उसकी एक नहीं सुनी. घटना के बाद पीड़ित बच्ची ने अपने साथ हुई आपबीती परिवार वालों को सुनाई.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
परिजनों ने तत्काल पीरो थाने में सभी छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस इस मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच करा कर पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है. मामले में पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने बताया कि थाना में पीड़िता के पिता ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बच्ची का मेडिकल जांच करा कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है.