भोजपुर:जिले के नवादा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक नाबालिग ने जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की. इससे उसकी हालात काफी गंभीर हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में पटना रेफर - Bhojpur minor suicide attempt
प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के दुकान के सामने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास की. उसे गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
![प्रेम प्रसंग में नाबालिग ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में पटना रेफर Minor attempted suicide in love affair in Bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:10:58:1615812058-bh-bhjp-02-poistion-2020-bh10050-15032021180823-1503f-1615811903-593.jpg)
बताया जा रहा है कि आरा के टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. इस्माइल नाम के युवक से नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम हुआ था. इसके बाद करीब एक साल तक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा, लेकिन जब लड़की ने शादी की बात की तो युवक मुकर गया. उसने शादी से इनकार कर दिया. हालांकि लड़की ने सोमवार को एक बार फिर से युवक के दुकान पर उसे शादी करने के लिए कहने आई तो लड़के ने इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने अपने साथ लाई हुई कीटनाशक दवाई उसी के दुकान के सामने पी ली, जिससे वो वहीं गिर गई और छटपटाने लगी.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, लड़की को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.