भोजपुरःजिले में अवैध बालू उत्खनन एक बहुत बड़ी समस्या है. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के प्रयास के बावजूद सोन नदी में बालू माफिया लगातार अवैध खनन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार खनन विभाग के अधिकारियों को धमकाना और उन पर फायरिंग करना आम बात हो गई है. हाल के दिनों में बड़हरा थाना के फुंहा में इसका जीता-जागता प्रमाण देखने को मिला था. लेकिन विभाग ने अब बालू माफिया से निपटने के लिए कमर कस ली है.
खनन विभाग ने आउट ऑफ कंट्रोल हो चली स्थिती से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर मिशन में जुट गया है. बुधवार को सख्त कदम उठाते हुए खनन विभाग के अधिकारी एक मोटर चलित बड़ी नाव को किराये पर लेकर सैप के जवानों के साथ दिन की पेट्रोलिंग शुरु की है. खनन विभाग के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह पेट्रोलिंग केवल दिन के समय में होगा. शाम को नाव को छोड़ दिया जाएगा.