भोजपुर:कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वैक्सीनेशन के मद्देनजर कई अहम बातचीत हुई. साथ ही जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की.
इस बैठक में कहा गया कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं, दूसरे चरण में सभी फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद ही जिले के सभी लोगों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा.
टीकाकरण स्थल तीन कमरों वाला
वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित बैठक में चुनाव बूथ की तरह तीन कमरों वाले टीकाकरण स्थल बनाने का निर्देश दिया गया. पहले कमरे में टीका लेने वाले लाभार्थियों के लिए प्रतीक्षा स्थल बनेगा. दूसरे कमरे में टीकाकरण होगा. वहीं, तीसरे कमरे में लाभार्थियों को टीकाकरण के बाद आधा घंटा इंतजार करने के लिए रखा जाएगा.
टीकाकरण के सफल संचालन के लिए टीम गठित
इसके अलावा बैठक में एक सत्र के लिए 5 सदस्यीय दल का गठन किया गया. इसकी जिम्मेदारी टीकाकरण का सफल संचालन करना होगा. टीकाकरण के हर पहलू को कोविड ऐप पर दर्ज किया जाना है, ताकि क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे. टीकाकरण सत्र शुरू होने से पहले प्रखंड स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान बनाया जाएगा.